शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 1 अगस्त 2015 (16:59 IST)

बढ़ी मारुति कारों की बिक्री

बढ़ी मारुति कारों की बिक्री - Maruti
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कारों की बिक्री जुलाई 2015 में 20.1 प्रतिशत बढ़कर 1,21,712 पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 1,01,380 कारें बेची थीं।
कंपनी ने जुलाई माह के दौरान घरेलू बाजार में 1,10,405 कारें बेचीं जो कि एक साल पहले इसी माह में घरेलू बाजार में हुई 90,093 कारों की बिक्री के मुकाबले 22.5 प्रतिशत अधिक रही।
 
मारुति सुजुकी द्वारा जारी वक्तव्य में दी गई जानकारी के अनुसार छोटी कारों के वर्ग में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री 31.3 प्रतिशत बढ़कर 37,752 हो गई। इससे पहले जुलाई में यह 28,759 इकाई रही थी।
 
स्विफ्ट, एस्टीलो, रिट्ज, डिजायर सहित काम्पैक्ट श्रेणी में बिक्री इस दौरान 13.9 प्रतिशत बढ़कर 48,381 कारों की रही। एक साल पहले जुलाई में यह बिक्री 42,491 कारों की रही। कंपनी की मध्यम श्रेणी की सेडान सियाज कार जिसे अक्तूबर 2014 में बाजार में पेश किया गया था, जुलाई में उसकी बिक्री 2,099 कारों की रही। जुलाई 2014 में कंपनी ने सेडान एसएक्स4 की 233 कारें बेची थी।
 
ओमनी और इको जैसी वैन की बिक्री जुलाई माह में 1.8 प्रतिशत बढ़कर 11,887 इकाई रही। पिछले साल इसी माह इन वाहनों की 11,680 इकाई बेची गई थी। मारति ने जुलाई 2015 में मात्र 11,307 कारों का निर्यात किया जो कि एक साल पहले इसी माह में हुई 11,287 कारों के निर्यात से मामूली अधिक है। (भाषा)