शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mahindra new MPV Marazzo will rivaling new Toyota Innova Crysta
Written By WD
Last Updated : मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (16:00 IST)

महिंद्रा की नई MPV Marazzo, गजब फीचर्स और कमाल इंटिरियर से देगी इनोवा क्रिस्टा को कड़ी टक्कर... (First Look)

महिंद्रा की नई MPV Marazzo, गजब फीचर्स और कमाल इंटिरियर से देगी इनोवा क्रिस्टा को कड़ी टक्कर... (First Look) - Mahindra new MPV Marazzo will rivaling  new Toyota Innova Crysta
महिंद्रा एंड महिंद्रा वैसे तो हर सेगमेंट में अपनी कारों के लिए मशहूर है लेकिन पिछले कुछ सालों से खासकर जायलो के बंद होने के बाद से ही एमपीवी (मल्टिपल युटिलिटी व्हीकल) सेगमेंट में महिंद्रा की ऐसी कोई गाड़ी नहीं थी जो इस खाली जगह को भर सके।
 
इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने अपनी नई MPV लांच की, जिसे आज आखिरकार आधिकारिक नाम मिल ही गया,इसका कोडनेम पहले Mahindra U321 रखा गया था। इस गाड़ी का नाम Marazzo रखा गया है। Marazzo एक स्पैनिश शब्द है जिसका मतलब 'शार्क' होता है। महिंद्रा के अनुसार गाड़ी की डिजाइन की वजह से इसका यह नाम रखा गया है। यह महिंद्रा के नॉर्थ अमेरीकी तकनीकी केन्द्र में बनने वाली पहली सवारी गाड़ी है।  
इस गाड़ी पैनिनफेरिना और मुंबई स्थित महिंद्रा के डिजाइन स्टूडियो के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। महिंद्रा की यह MPV 7-8 सीटर बनाई जाएगी। महिंद्रा की अन्य गाड़ियों की तरह इसमें भी कई कंफर्टेबल और लेटेस्ट फीचर्स मौजूद होंगे। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ महिंद्रा का लेटेस्ट इनफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। 
 
इसके अलावा स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प के साथ कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं, सबसे खास है इसका रूफ सेंट्रल एसी ब्लोअर जो तीसरी सीट को भी पूरा ठंडा करता है। 
 
Marazzo में 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगभग 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होगा। 
महिंद्रा के अनुसार मराजो किसी भी मौजूदा प्रॉड्क्ट न तो रिप्लेस करेगी, न ही ये Xylo का नया वर्जन है। यह एक प्रीमियम प्रॉडक्ट है जो एमपीवी सेगमेंट की खालीजगह को भरती है। महिंद्रा की यह नई गाड़ी सितंबर महीने में लॉन्च हो सकती है। माना जा रहा है कि महिंद्रा इस कार से Toyota Innova crysta और Tata Hexa जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।