शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mahindra & Mahindra S & M, Company
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 जुलाई 2018 (15:58 IST)

महंगे होंगे महिन्द्रा के वाहन, 30 हजार रुपए तक बढ़ेंगी कीमतें

महंगे होंगे महिन्द्रा के वाहन, 30 हजार रुपए तक बढ़ेंगी कीमतें - Mahindra & Mahindra S & M, Company
नई दिल्ली। यूटिलिटी वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहन अगस्त से 30,000 रुपए तक महंगे होंगे। जिंस कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाने का फैसला किया है। एमएंडएम ने बयान में कहा कि कंपनी की योजना अगस्त से अपने यात्री वाहनों के दाम 30,000 रुपए तक (दो प्रतिशत तक) बढ़ाने की है। 
 
एमएंडएम के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वाधेरा ने कहा कि ‘जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर हमने अपने कुछ मॉडलों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी एक्सयूवी 500, स्कॉर्पियो, टीयूवी 300 और केयूवी 100 मॉडलों की बिक्री करती है। इससे पहले इसी महीने टाटा मोटर्स ने भी अगस्त से अपने वाहनों के दामों में 2.2 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाबरिया मामले को लेकर राजनीति शुरू़ गृहमंत्री ने लिखा पत्र