शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Kawasaki Ninja z250
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014 (15:34 IST)

कावासाकी बजाज निंजा z250 की धमाकेदार एंट्री

कावासाकी बजाज निंजा z250
कावासाकी बजाज ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी मोस्‍ट अवेटेड बाइक काबासाकी बजाज निंजा z250 को लांच कर दिया है। हाई-एंड बाइकिंग सैगमेंट को टारगेट करती हुई यह बाइक इंडिया में 2.99 लाख रुपए में उपलब्ध होगी। इस बाइक का लुक z800 जैसा ही है। इसका लुक यंग जनरेशन को बहुत पसंद आएगा।
अगले पन्ने पर, मस्क्यूलर लुक...
 



 

इस बाइक का टेल सेक्‍शन यानि पिछला हिस्‍सा निंजा 300 जैसा है जिससे यह बाइक बेहतरीन लगती है। इसके साथ ही बाइक में एलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं जो बाइक को मस्‍क्‍यूलर लुक देती है। बाइक में ट्यूब डायमंड स्‍टील फ्रेम है। यह बाइक 1400 एमएम के व्‍हील बेस से लैस है। बाइक में कावासाकी ने 17 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया है। इस बाइक में लिक्विड कूल्‍ड, फोर स्‍ट्रोक, पैरेलल ट्विन, 249 सीसी, 8 वाल्‍व डीओएचसी इंजन है। इस पॉवर केपेसिटी के साथ यह इंजन 11 हजार आरपीएम पर 32पीएस और 21एनएम टॉर्क 10 हजार आरपीएम पर देता है। इसके साथ ही इंजन स्‍लीवलेस डाई-कास्‍ट एल्‍यूमिनियम सिलिंडर से लैस है।