शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Jeep Compass, Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2017 (14:26 IST)

एफसीए इंडिया ने नई जीप 'कम्पास' के साथ इंदौर में रखा कदम

एफसीए इंडिया ने नई जीप 'कम्पास' के साथ इंदौर में रखा कदम - Jeep Compass, Indore
फिएट क्रिसली ऑटोमोबाइल(एफसीए) इंडिया ने भारत में निर्मित जीप कम्पास की प्री-बुकिंग शुरु कर दी। इंदौर में जीप कम्पास की बुकिंग सद्गुरु इंजीटेक प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में शुरू हो चुकी है। 
 
एफसीए इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लीन ने कहा कि भारत में जीप कम्पास की कमी को दूर करने के लिए पूरे भारत के 21 शहरों के 26 शॉपिंग मॉल्स में कस्टमर आउटरीच बनाया है। हमारी यूएसवी पहले से ही भारतीय बाजार में है और उसे अच्छी सफलता मिल रही है। हम भारत में यूएसवी के क्षेत्र में एक बेंचमार्क बनाना चाहते है। 
 
75 सालों से लिजेंडरी हेरिटेज के रुप में जीप एक ऑथेंटिक यूएसवी है जिसमें क्लास लीडिंग, क्राफ्टमैनशिप देखी जा सकती है। जीप हमेशा से ही एक नया अनुभव देती रही है। जीप कम्पास उन लोगों के लिए है जो रोमांचक सफर करना चाहते है। यह एक विश्वसनीय ब्रांड है। भारत में जीप सीरीज में जीप रेंगलर, ग्रांड किरोची के बाद जीप कम्पास का नाम भी जुड़ गया है।    
ये भी पढ़ें
खुशखबर! आरबीआई में जमा होंगे पुराने नोट