शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Jawa 42 vs Royal Enfield Classic 350 : Spec comparison
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 नवंबर 2018 (13:10 IST)

Royal Enfield Classic 350 और Jawa 42, फीचर्स और कीमत से जानिए कौन है ज्यादा दमदार...

Royal Enfield Classic 350 और Jawa 42, फीचर्स और कीमत से जानिए कौन है ज्यादा दमदार... - Jawa 42 vs Royal Enfield Classic 350 : Spec comparison
भारतीय युवाओं में बुलैट को लेकर खासा क्रेज बढ़ा है। रॉयल एनफिल्ड की दीवानगी के बीच जावा ने अपनी बाइक्स जावा 42 को भारतीय बाजार में पेश किया है। जावा की यह बाइक्स लुक्स, कीमत और फीचर्स में रॉयल एनफिल्ड की 350 सीसी की बुलेट को टक्कर दे रही है। हम आपको बताते हैं फीचर्स, लुक्स कीमत में कौन है ज्यादा दमदार।
 
किसका इंजन कितना दमदार : जावा 42  में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 27 एचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। दूसरी ओर एनफिल्ड की क्लासिक 350 में 346 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 19.8 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। क्लासिक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
 
वजन : बुलेट का वजन 183 किलोग्राम और जावा बाइक का वजन 170 किलोग्राम।
 
व्हीलबेस : जावा 42 में व्हीलबेस 1,369 एमएम और बुलेट का व्हीलबेस 1370 एमएम का।
 
फ्यूल टैंक :  नई जावा 42 में फ्यूल टैंक 14 लीटर का जबकि बुलेट में फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का दिया गया है।
 
कीमत : जावा मोटरसाइकल की एक्स शोरूम कीमत 1,55,000 रुपए वहीं 350 सीसी वाली बुलेट की दिल्ली में कीमत 1,51,000 रुपए है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान विधानसभा चुनाव : भाजपा की पांचवीं सूची जारी, सचिन पायलट के सामने होंगे यूनुस खान