सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hyundai Verna gets more efficient 1.4-L petrol engine
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2018 (23:23 IST)

हुंडई ने लांच की 1.4 लीटर पेट्रोल नेक्स्ट जेन वेरना, ये हैं फीचर्स

हुंडई ने लांच की 1.4 लीटर पेट्रोल नेक्स्ट जेन वेरना, ये हैं फीचर्स - Hyundai Verna gets more efficient 1.4-L petrol engine
नई दिल्ली।  हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को अपनी नई नेक्स्ट जेन वेरना के 1.4 लीटर पेट्रोल संस्करण लांच करने की घोषणा की, जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9,09,990 रुपए तक है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नेक्स्ट जेन वेरना में 1.4 लीटर कप्पा डुअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कंपनी ने इसे छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ई और ईएक्स मॉडल में उतारा है।

दिल्ली में ई मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7,79,990 रुपए और ईएक्स मॉडल की कीमत 9,09,990 रुपए है। कंपनी ने पिछले वर्ष अगस्त में नेस्क्ट जेन वेरना को लांच किया था। अब तक इसकी 30 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी है और दो लाख से अधिक लोगों ने इसके बारे में पूछताछ की है। वैश्विक बाजार से भी 10,500 नेक्स्ट जेन वेरना की ऑर्डर मिले हैं। (वार्ता)