• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Hyundai Motor India, Hyundai Accent CNG Car
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (21:02 IST)

हुंदै ने पेश किया एक्सेंट का सीएनजी संस्करण

हुंदै ने पेश किया एक्सेंट का सीएनजी संस्करण - Hyundai Motor India, Hyundai Accent CNG Car
नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी कार एक्सेंट प्राइम का सीएनजी संस्करण सोमवार को पेश किया। इस संस्करण की शुरुआती कीमत दिल्ली शोरूम में 5.93 लाख रुपए है।
 
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस पेशकश से वह वाणिज्यिक खंड की जरूरतों को पूरा कर सकेगी।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि सीएनजी से चलने वाली एक्सेंट प्राइम के दो संस्करणों की कीमत क्रमश: 5.95 लाख रुपए व 6.12 लाख रुपए रहेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रद्युम्न हत्याकांड: रेयान स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार