शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hyundai, Hyundai Creta
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (22:41 IST)

हुंडई ने पेश किए क्रेटा के तीन नए संस्करण

हुंडई ने पेश किए क्रेटा के तीन नए संस्करण - Hyundai, Hyundai Creta
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटलिटी वाहन (एसयूवी) क्रेटा के तीन नए संस्करण एनिवर्सरी एडिशन, एग्जेक्यूटिव वेरियेंट (ई प्लस) और एस प्लस ऑटोमैटिक वेरियेंट पेश किए।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विक्रय एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने इन्हें प्रदर्शित करते हुए कहा कि महज एक साल के भीतर क्रेटा को ग्राहकों से मिले बेहतर प्रतिसाद की बदौलत हमने इसके तीन नए संस्करण पेश किए हैं। हम आगे भी उन्नत, आधुनिक एवं सर्वश्रेष्ठ उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
 
उन्होंने बताया कि क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन (एसई) में 17 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील, प्रीमियम ब्लैक सीट, सात इंच का टच स्क्रीन एवीएन सिस्टम के साथ ही ऑडियो एवं ब्लूटुथ कंट्रोल स्टियरिंग है। इसका पहला एनिवर्सरी एडिशन देश की बैडमिंटन ऑइकन साइना नेहवाल को ऑस्ट्रेलियन ओपेन में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए गिफ्ट दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि ग्राहकों की उम्मीदों एवं उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हुये क्रेटा के एग्जक्यूटिव वेरियेंट (ई प्लस) को 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसके नये फीचरों में पाँच इंच का टच स्क्रीन ऑडियो, ब्लूटुथ एवं ऑडियो कंट्रोल स्टियरिंग एवं ट्विटर शामिल हैं। इसके अलावा 1.6 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन वाले एस प्लस डीजल ऑटोमैटिक में छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (गियर) है।
 
उन्होंने बताया कि क्रेटा के ई प्लस एमटी पेट्रोल मॉडल की मौजूदा कीमत 9,99,900 रुपए, एस प्लस एटी डीजल की 13,58,697 रुपए तथा एसएक्स प्लस एसई पेट्रोल की 12,23,851 रुपए और डीजल की 13,76,699 रुपए है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हुंडई ने कारों के दाम 20 हजार तक बढ़ाए