शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. hyundai creta suv facelift model launched know ex showroom prices and features
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मई 2018 (15:43 IST)

2018 हुंदै क्रेटा एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

2018 हुंदै क्रेटा एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स - hyundai creta suv facelift model launched know ex showroom prices and features
नई दिल्‍ली। हुंदै मोटर इंडिया ने सोमवार को अपनी एसयूवी क्रेटा का उन्नत संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 9.43 लाख से 15.03 लाख रुपए के बीच है। क्रेटा के नए संस्करण में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और बिना तार के फोन चार्जर समेत अन्य सुविधाएं दी गई हैं।
 
हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई के कू ने कहा, 2015 में पेश होने के बाद से क्रेटा एसयूवी श्रेणी में एक स्थापित ब्रांड बनी हुई है... हमें भरोसा है कि नई क्रेटा इस श्रेणी में नए मानक बनाएगी। 
 
क्रेटा के पेट्रोल संस्करण की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.43 लाख रुपए से 13.59 लाख रुपए के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 9.99 लाख रुपए से 15.03 लाख रुपए है। हुंदै घरेलू और वैश्विक बाजार में क्रेटा की 4 लाख से अधिक इकाई की बिक्री कर चुकी है।
 
कैबिन के भीतर देखें तो क्रेटा फेसलिफ्ट के इस मॉडल में ड्यूल टोन लेआउट दिया गया है। इसमें 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कि ऑक्स, यूएसबी, जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपॉर्ट करता है। टॉप एंड वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ भी है।
 
फीचर्स की बात करें तो 2018 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 तरीको से इलेक्ट्रिकली अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वियरेबल स्मार्ट की है। गाड़ी में 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल के ऑप्शन बरकरार हैं। अर्थ ब्राउन और मिस्टिक ब्लू बॉडी कलर्स को पैशन ऑरेंज और मरीना ब्लू से रिप्लेस किया गया है। पोलर वाइट और पेशन ऑरेंज को ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल टोन ऑप्शन के तौर पर ऑफर किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण