शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda, Honda PCX150
Written By

यह है होंडा का 150 सीसी स्कूटर, जानें खूबियां

Honda
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया जल्द ही अपना 150 सीसी स्कूटर होंडा पीसीएक्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने  ऑटो एक्सपो 2014 के दौरान डिस्पले किया था, लेकिन अब इसे रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए भारत में इंपोर्ट किया है।

भारतीय सड़कों पर परखने पर कंपनी इसका उत्पाद जल्द ही शुरू करने जा रही है। और इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा।
अगले पन्ने पर, जानिए क्या होगा खास...

होंडा पीसीएक्स भारत में उपलब्ध अन्य स्कूटर्स की तुलना में बड़ा है, लेकिन इसका वजन 130 किलोग्राम ही है। इसमें 153सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रॉकएसओएचसी, लिक्वड कूल्ड इंजन लगा है जो 13.4बीएचपी पावर और 14एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

इसमें 8 लीटर की क्षमता वाला ईधन टैंक लगा है। चौड़े हैडलैंप्स और विंड डिलेक्टर वाले आकर्षक होंडा पीसीएक्स 150सीसी स्कूटर की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 70 से 75 हजार रुपए के बीच में मिलेगा।