शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda CBR650F
Written By

होंडा सीबीआर 650, कीमत 7.3 लाख रुपए

होंडा सीबीआर 650, कीमत 7.3 लाख रुपए - Honda CBR650F
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 650एफ लांच कर दी है। दिल्ली में इसकी कीमत 7.3 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है। कंपनी की इस साल 15 उत्पाद पेश करने की योजना है, जिसके तहत नई मोटरसाइकल पेश की गई है।
इस मौके पर कंपनी ने नए ब्रांड 160सीसी की बाइक सीबी होर्नेट 160 आर तथा सीबीआर 250 आर तथा सीबीआर 150 आर मॉडल का उन्नत संस्करण भी रखा। इन मोटरसाइकलों को निकट भविष्य में बाजार में पेश किया जाएगा। 
 
एचएमएसआई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी केइता मुरामत्सु ने कहा कि हमने इस साल 15 मॉडल पेश करने की घोषणा की थी और पिछले सात महीने में इनमें से हम पहले ही 10 उत्पाद पेश कर चुके हैं। सीबीआर 650एफ 11वां माडल है जिसे देश में पेश किया गया है। कंपनी भारत में सीबीआर 650 एफ का विनिर्माण कर रही है। 
 
मुरामत्सु ने कहा कि सीबीआर 650 एफ के भारत में विनिर्माण से कंपनी के लिए नए अवसर खुले हैं। कंपनी की बिक्री इस वर्ष जुलाई में 3,89,624 इकाई रही। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 14 लाख इकाइयां बेची हैं। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है।
अगले पन्ने पर, धमाकेदार बाइक के खास फीचर्स...

कंपनी ने 650 सीसी इंजन से लैस इस बाइक को पहली बार 2014 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। सीबीआर650एफ की सबसे खास बात ट्रेडिशनल स्टाइल है। यह एक टयूरर सेगमेंट की बाइक है। इस बाइक की एक और खास बात यह है कि इसमें एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाता है।  
होंडा सीबीआर650एफ बाइक में 650 सीसी, इनलाइन-फोर सिलेंडर दिया गया है। यह इंजन 87 बीएचपी का पावर और 63 एनएम का टॉक जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो अच्छा बैलेंस और माइलेज देने में मदद करता है। होंडा ने मुंबई और दिल्ली में 50 हजार रुपए में इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है।