शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda Cars, Honda Cars India Ltd
Written By
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 26 नवंबर 2014 (18:13 IST)

होंडा कार्स ने बढ़ाया अपना ब्रिकी लक्ष्य

होंडा कार्स  ने  बढ़ाया  अपना  ब्रिकी लक्ष्य - Honda Cars, Honda Cars India Ltd
इंदौर। अग्रणी वाहन निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में अपनी गाड़ियों की बिक्री को बढ़ाकर 3,00,000 के स्तर पर पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।

एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनेश्वर सेन (मार्केटिंग और बिक्री) ने बताया कि ‘हम इन दिनों देश में अपने कारोबार के विस्तार अभियान में जुटे हैं और वित्तीय वर्ष 2016.17 में 3,00,000 कारें बेचना चाहते हैं।’ उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में एचसीआईएल ने 83 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करते हुए 1,34,000 कारें बेची थीं।

कंपनी मौजूदा वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच 43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,00,000 से ज्यादा गाड़ियां बेच चुकी है। सेन ने बताया कि फिलहाल एचसीआईएल उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा और राजस्थान के अलवर जिले स्थित तापूकारा में दो कारखाने चला रही है। इन संयंत्रों के जरिए हर साल कुल 2,40,000 कारों का विनिर्माण किया जा सकता है।

उन्होंने संकेत दिया कि एचसीआईएल वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3,00,000 कारों के बिक्री लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने राजस्थान स्थित संयंत्र का विस्तार कर सकती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारे संयंत्र में विस्तार के लिए काफी जमीन उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि हम अपना तीसरा भारतीय कारखाना गुजरात में लगाना चाहते हैं। इसके लिए हमने जमीन हासिल करना शुरू कर दिया है।’ सेन ने हालांकि कहा कि अब तक यह तय नहीं है कि गुजरात में अपने प्रस्तावित संयंत्र में एचसीआईएल कितना निवेश करेगी और यह कारखाना कब तक बनकर शुरू हो सकेगा। उन्होंने बताया कि एचसीआईएल वर्ष 2015 में नई कार ‘जैज’ भारतीय बाजार में उतारेगी। प्रीमियम हैचबैक श्रेणी की यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। (भाषा)