शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Splendor Pro Classic, Hero Pro TR
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अक्टूबर 2014 (15:31 IST)

हीरो मोटोकॉर्प ने लांच की स्प्लेंडर प्रो क्लासिक, प्रो टीआर

हीरो मोटोकॉर्प
नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने दो नई मोटरसाइकलें पेश की हैं। त्योहारी सीजन का लाभ उठाने के मद्देनजर कंपनी ने नए उत्पाद बाजार में उतारे हैं।

कंपनी ने 100 सीसी की बाइक स्प्लेंडर प्रो क्लासिक बाइक पेश की है जिसमें कैफे रेसर स्टाइलिंग है। इसके अलावा एक और 100 सीसी की बाइक पैशन प्रो टीआर पेश की है।
अगले पन्ने पर, क्या है इन बाइक्स की कीमत...

दिल्ली में स्प्लेंडर प्रो क्लासिक की एक्स शोरूम कीमत 48,650 रुपए है। इसके अलावा एक और 100 सीसी की बाइक पैशन प्रो टीआर पेश की है। इसकी दिल्ली में बाइक पैशन प्रो की एक्स शोरूम कीमत 51,550 रुपए है।

कंपनी ने कहा है कि सितंबर में छ: लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री के साथ उसकी त्योहारी सीजन की शुरुआत हुई है। हीरो मोटोकार्प त्योहारी सीजन में कई नए उत्पाद उतारने की तैयारी की है। सितंबर में हीरो मोटोकार्प की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर छ: लाख इकाइयों पर पहुंच गई।