मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Flash Electric Scooter Launched in India at Rs. 19,990
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (22:16 IST)

हीरो का सस्ता स्कूटर, 65‍ किमी का देगा माइलेज

हीरो का सस्ता स्कूटर, 65‍ किमी का देगा माइलेज - Hero Flash Electric Scooter Launched in India at Rs. 19,990
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना नवीनतम उत्पाद ‘फ्लैश’ लांच किया है। कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 19,990 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस स्कूटर में 250 वॉट का मोटर लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चल सकती है। स्कूटर अत्याधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक और पर्यावरण हितैषी है।  कंपनी के मुताबिक यह देश में सबसे किफायती दोपहिया वाहन है जो उच्च-गुणवत्तायुक्त बनावट से सुसज्जित हीरो इलेक्ट्रिक के विश्वास और भरोसे के साथ आता है।
ये हैं बेहतरीन फीचर्स : स्कूटर शॉर्ट-सर्किट सुरक्षा से भी पूर्णत: सुसज्जित है और सीट के नीचे स्टोरेज की सुविधा भी प्रदान करता है। स्कूटर रेड-ब्लैक और सिल्वर-ब्लैक के दो सुंदर रंगों में है। ई-स्कूटर चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं होती है, जिससे यह युवा और किशोरों के बीच बेहद लोकप्रिय है।