मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. GST, Car Businesses, Nissan India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (00:11 IST)

जीएसटी का असर : इसुजु, निसान, स्कोडा और केटीएम ने घटाए दाम

जीएसटी का असर : इसुजु, निसान, स्कोडा और केटीएम ने घटाए दाम - GST, Car Businesses, Nissan India
नई दिल्ली। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किए जाने से वाहनों पर कर में आई कमी के मद्देनजर ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा वाहनों की कीमतों की समीक्षा का क्रम जारी है और इसी के तहत इसुजु मोटर्स इंडिया, स्कोडा इंडिया, निसान इंडिया और केटीएम ने अपने वाहनों के मूल्य में कमी करने की घोषणा की है। 
 
इसुजु मोटर्स ने यहां जारी बयान में कहा कि उसके स्पोर्ट यूलिटिलि वाहन एमयू एक्स और डी मैक्स वी क्रॉस की कीमतों में 6 से 12 प्रतिशत की कमी की गई है, जो 1 जुलाई से ही प्रभावी है। प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा इंडिया ने भी अपनी कारों ओक्टाविया और सुपर्ब की कीमतों में 4.9 प्रतिशत से लेकर 7.4 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा की है। 
 
यह कटौती भी 1 जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी। उसने कहा कि इस कटौती के बाद सुपर्ब की कीमतों में 2.4 लाख रुपए और ऑक्टाविया की कीमतों में 1.75 लाख रुपए तक की कमी आई है।
 
यात्री वाहन बनाने वाली एक अन्य कंपनी निसान इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों मे औसतन 3 प्रतिशत की कमी की है जो शहर और मॉडल पर निर्भर करता है। स्पोर्ट मोटरसाइकल ब्रांड केटीएम के वाहनों की कीमतों में भी 8,600 रुपए तक की कटौती की गई है। 
 
भारत में इस ब्रांड का विपणन करने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने यहां जारी बयान में कहा कि केटीएम के 350 सीसी से छोटी मोटरसाइकलों की कीमतों में 8,600 रुपए तक की और 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकलों पर 5,900 रुपए की कटौती की गई है। 
 
उसने कहा कि 250 ड्यूक, आर सी 200 और 200 ड्यूक की कीमतों में 8,600 रुपए तक की तथा 390 ड्यूक और आरसी 390 की कीमतों में 5,900 रुपए की कमी की गई है। 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकलों पर उपकर लगाए जाने से इस श्रेणी के वाहनों की कीमतों में कम कमी आई है। (वार्ता)