शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Fiat launches compact SUV Avventura
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (15:12 IST)

फिएट ने लांच की कांपैक्ट एसयूवी एवेंचुरा, कीमत 8.17 लाख रुपए

फिएट
नई दिल्ली। फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्स इंडिया ने अपना कॉम्पैक्ट एसयूवी एवेंचुरा को आज लांच किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.99 लाख रुपए से 8.17 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्करणों में इसे उतारा है।

पेट्रोल संस्करण 1400 सीसी इंजन क्षमता से युक्त है और इसकी कीमत 5.99 लाख रुपए से 7.05 लाख रुपए के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 6.89 लाख रुपए से 8.17 लाख रुपए के बीच है।

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नागेश बसावनहल्ली ने बताया कि एवेंचुरा भारत के लिए डिजाइन की गई कारों का उत्पादन करने के लिए फिएट की प्रतिबद्धता का सूचक है। कंपनी इस वाहन का विनिमाण अपने रंजनगांव संयंत में करेगी। (भाषा)