शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Features and Specifications of New Duster
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (13:37 IST)

जानिए NEW Duster के खास नए 32 फीचर्स

जानिए NEW Duster के खास नए 32 फीचर्स - Features and Specifications of New Duster
भारत में इस समय स्पोर्टस यूटिलिटी व्हीकल या क्रासओवर कारों का खुमार चढ़ा हुआ है। फ्रांस की जानीमानी कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी डस्टर का नया वर्जन लांच किया है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित 13वें ऑटो एक्सपो 2016 में रेनो इंडिया ने 32 नए फीचर्स के साथ अपनी डस्टर एसयूवी कार का नया वर्जन पेश किया है। कंपनी के मुताबिक 2012 में डस्टर की लॉन्चिंग से लेकर अब तक 1.5 लाख से अधिक डस्‍टर बिक चुकी हैं। डस्टर अब रेनो की वर्ल्ड वाइड बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार बन चुकी है। इस कार की 100 देशों में बिक्री होती है और 5 देशों में उत्पादन होता है।
कंपनी के अनुसार न्यू डस्टर को इसी साल अप्रैल में भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। नई डस्टर 6 स्पीड ऑटोमेटिड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगी और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं। भारत के बढ़ते एसयूवी मार्केट में न्यू डस्टर अर्बन एसयूवी सेगमेंट और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को देखते हुए खास तौर पर डिजाइन की गई है। 
 

अब बात करते हैं डस्टर के 32 नए फीचर की खास बातें : 
- 6 स्पीड ईजी आर ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन
- टी-4 इलेक्ट्रिकल एंड इले‍क्ट्रानिक्स आर्किटेक्चर
- नया सीएमओ-10 इंजन कपार्टमेंट
- के9के 1.5लीटर इंजन
- 210 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस
- सिटिंग कैपेसिटी 5 एडल्ट
- 475 लीटर बूट स्पेस, जिसे 1636 लीटर तक किया जा सकता है।
- नया फ्रंट एंड रीयर लुक, टर्न इंडीकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डैबल आरवीएम, वॉटरफाल एलईडी टेल लैम्प, क्लस्टर हेडलैम्प्स, 16 इंच गन मेटल फिनिश अलॉय व्हील और रूफ रेल्स।
- क्रिसन ब्लैक इंटीरियर थीम, स्पोर्टी डबल स्पेसर फेब्रिक, ड्यूल सॉफ्ट टच डैश बोर्ड।
- नया रीयर व्यू कैमरा, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, एंटीपिंच तकनीक के साथ ऑटो अप-डाउन विंडो, न्यू मीडिया नेविगेशन, ड्यूल एयरबैग, ईएसपी, हिल स्टार्ट एसिस्ट।