मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW M4 Competition Coupé launched in India, priced at Rs 1.44 crore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (16:49 IST)

BMW की M4 Competition Coupé लांच, कीमत 1.44 करोड़

BMW की M4 Competition Coupé लांच, कीमत 1.44 करोड़ - BMW M4 Competition Coupé launched in India, priced at Rs 1.44 crore
बीएमडब्ल्यू एम4 कूपे (BMW M4 Coupé) लांच कर दी गई है। यह लग्जरी हाई-परफॉर्मेंस कूपे सिंगल पेट्रोल वैरिएंट में आती है। इसकी कीमत 143,90,000 (एक्स-शोरूम) है।

जर्मन लग्जरी कार मार्की भारत में इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कूप को पूरी तरह से बिल्टअप यूनिट (CBU) के तौर पर बिक्री करेगी।
 
कार में M4 एम ट्विनपावर टर्बो टैक्नोलॉजी के साथ एक नया 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन है। यह इंजन 510 hp की पावर और 650 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। ट्रांसमिशन में आठ-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स मिलता है।
 
नई BMW M4 स्काईस्क्रेपर ग्रे, पोर्टिमाओ ब्लू, ब्लैक सैफायर, साओ पाउलो येलो, टोरंटो रेड और अल्पाइन व्हाइट नॉन-मेटालिक कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ऑप्शनल मैटेलिक पेंट फिनिश की भी पेशकश कर रही है। इसमें तंजानाइट ब्लू, द्रविड़ग्रे, एवेंट्यूरिन रेड, फ्रोजन ब्रिलियंट व्हाइट, फ्रोजन पोर्टिमाओ ब्लू शामिल है।

ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल स्पेशल पेंटवर्क्स जैसे फ्रोजन ऑरेंज, फ्रोजन ब्लैक, फ्रोजन डीप ग्रे भी पेश कर रही है।
 
बीएमडब्ल्यू एम 4 के कैबिन के लिए कई ऑप्शन भी दे रही है। इनमें यास मरीना ब्लू, क्यातामी ऑरेंज, सिल्वरस्टोन, ब्लैक के साथ एम लेदर 'मेरिनो' शामिल है।

M4 में एलईडी हेडलाइट्स और स्टैंडर्ड के तौर पर बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट के साथ शार्प डिजाइन मिलता है। इसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ फ्रंट किडनी ग्रिल, चंकी व्हील आर्च भी दिए गए है। 
 
फीचर्स में 3D नेविगेशन के साथ बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग, 16 स्पीकर के साथ हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम शामिल हैं। M4 में डबल-स्पोक स्टाइल के साथ 19 इंच के व्हील दिए गए हैं। यह एडेप्टिव एम सस्पेंशन, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल, एम कंपाउंड ब्रेक से भी लैस है।
ये भी पढ़ें
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने भारत से टी-क्रॉस का निर्यात किया शुरू