गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Many companies increased the prices of cars
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (18:22 IST)

कारें हुईं महंगी, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्यूंदई सहित कई कंपनियों ने बढ़ाए दाम

कारें हुईं महंगी, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्यूंदई सहित कई कंपनियों ने बढ़ाए दाम - Many companies increased the prices of cars
पिछले साल कई कंपनियों ने ऐलान किया था कि 2022 में वे अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करेंगी। कार कंपनियों की तरफ से गाड़ियों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है। इनमें टाटा मोटर्स, किया इंडिया, ह्यूंदई, एमजी मोटर और टोयोटा जैसी कंपनियां शामिल हैं।

मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। टोयोटा ने भी अपनी कारें महंगी कर दी हैं। कंपनी ने टोयोटा इनोवा की कीमत में 33,000 रुपए की बढ़ोतरी कंपनी ने की है। वहीं फॉर्च्युनर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। ह्यूंदई ने भी अपनी कारें महंगी कर दी हैं।

कंपनी ने अपनी कारें 22,000 रुपए तक महंगी कर दी हैं। इसमें कई ऐसी कारें भी शामिल हैं, जो भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और इन कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
 
वॉक्सवैगन की कारें 45,700 रुपए तक महंगी हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमत मॉडल और वेरियंट पर निर्भर करती है। Taigun की कीमत में कंपनी ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है।