• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Shash and Gaj Kesari Raj Yog
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2024 (11:45 IST)

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Shash and Gaj Kesari Raj Yog
Shash and Gaj Kesari Raj Yog
Shash and Gaj Kesari Raj Yog: 01 मई को बृहस्पति ग्रह ने वृषभ राशि में गोचर किया है और अब 08 मई को चंद्रमा भी इसी राशि में गोचर करने वाले हैं। दोनों के एक ही राशि में होने से गज केसरी योग बना है वहीं कुंभ राशि में शनि के विराजमान होने के चलते शश महापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है। सूर्य और शुक्र के मेष राशि में होने से शुक्र आदित्य योग का निर्माण भी हुआ है। मंगल और राहु के मीन में होने से अंगारक योग का निर्माण हुआ है। ज्योतिष मान्यता के अनुसार ग्रह नक्षत्रों की यह स्थिति करीब 100 साल बाद देखने को मिली है। 
वृषभ राशि : शश और गजकेसरी योग के चलते आपको महा लाभ मिलने वाला है। गजकेसरी योग जहां आपके लग्न भाव में हैं वहीं शश योग दशम भाव यानी कर्म भाव में बना है। इससे जहां करियर, नौकरी और व्यापार में लाभ होगा वहीं आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जीवनसाथी के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। 
 
मकर राशि : शश योग आपने धन भाव में बना है। इससे अचानक धन लाभ होने की प्रबल संभावना है। परिवार के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और यात्रा का योग भी बनेगा। संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिलेगा। आपकी कार्य योजना सफल होगी।
कुंभ राशि : आपके लग्न भाव में शश राजयोग का निर्माण होना बहुत शुभ है। नौकरी में पदोन्नति और वेतनवृद्धि के प्रबल योग है। गज केसरी योग के चलते व्यापार में दोगुना लाभ कमाएंगे। भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी। परिवार के साथ सुखद समय गुजारेंगे।
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका