मकर राशि वालों के लिए कैसा है नया सप्ताह
कोई सर्विस लेने की जरूरत से ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है। कभी-कभी ऐसे धोखे भी हो ही जाते हैं। संबंधों में तालमेल की कमी महसूस होगी। बातचीत का माध्यम बंद न करें, बातचीत से कई मसले सुलझ जाते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों की मदद से आपके काम का बोझ कम होगा। ये समय फिजूलखर्ची का नहीं है। व्यावसायिक डील करते हुए अपने दिलोदिमाग खुले रखें। हर विकल्प पर गौर करें। इस अवधि में आपके या जीवनसाथी के करियर में अचानक कुछ बदलाव भी आ सकता है। पढ़ाई को लेकर किसी तरह का कंफ्यूजन भी हो सकता है। हाथ-पैरों के दर्द से परेशान रह सकते हैं।
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : लेमन
उपाय : पानी में सुगंधित चीज मिलाकर घर या ऑफिस में छींटें।