• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Thursday Remedies
Written By

गुरुवार के 7 अचूक एवं सरल उपाय, दूर करेंगे आर्थिक तंगी

thursday
गुरुवार (बृहस्पतिवार) सप्ताह का पांचवां दिन है। बृहस्पतिवार के दिन विष्णु जी, बृहस्पति (गुरु) देव का पूजन करना लाभदायी होता है। आप आर्थिक तंगी से परेशान है और रुपए-पैसे की कमी को हमेशा के लिए खत्म करना चाहते है तो यहां प्रस्तुत हैं छोटे किंतु बेहद अचूक उपाय है। इसे किसी भी गुरुवार से शुरू किया जा सकता है। आइए जानें सरल उपाय...
 
गुरुवार को करें ये 7 सरल उपाय - 
 
* तुलसी के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं।
 
* पीले वस्त्र पहनें या पीला रूमाल साथ रखें। 
 
* पीले रंग की कोई मिठाई खाकर घर से निकलें। 
 
* भगवान विष्णु के मंदिर जाएं। 
 
* श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें। 
 
* ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम: मंत्र का 108 बार जप करें। 
 
* पीले फूल किसी भी मंदिर-दरगाह में चढ़ाएं।
 
- आरके.