गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Mantra Sadhna
Written By Author पं. प्रणयन एम. पाठक

मंत्र-तंत्र एवं देव साधना में माला का प्रयोग

मंत्र-तंत्र एवं देव साधना में माला का प्रयोग - Mantra Sadhna
प्रत्येक देवी-देवता के मंत्र की सिद्धि के लिए एक निश्चित माला का विशेष महत्व होता है अतः  साधक को अपने इष्ट की मंत्र साधना के लिए विशेष माला से मंत्रानुष्ठान करना चाहिए।
 

 
1. शक्ति उपासना में लाल चंदन और रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें।
 
2. बगलामुखी के लिए हल्दी की माला, मातंगी व लक्ष्मी के लिए कमल गट्टे, चंदन की माला  अथवा स्फटिक एवं रत्नों की माला का उपयोग भी कर सकते हैं। 
 
 


 

3. दुर्गा हेतु रुद्राक्ष, लाल चंदन एवं मूंगे की माला से मंत्रानुष्ठान करें।
 
4. शांति कर्म के लिए चंदन एवं स्फटिक की माला का प्रयोग करें।
 

 


 


5. वशीकरण व मारणादि में काले वर्ण की माला या कमल गट्टे की माला का प्रयोग करें।
 
6. धूमावती साधना में रुद्राक्ष एवं उग्र कर्म में अस्थि की माला का उपयोग करें।
 
7. गणेश के लिए गजदंत, शिव के लिए रुद्राक्ष, विष्णु के लिए तुलसी की माला का उपयोग करें।