चमत्कारिक लाभ देता है नवग्रह कवच का पाठ, प्रतिदिन अवश्य पढ़ें...
ज्योतिष में नवग्रह का बहुत महत्व है। कुंडली में अगर ग्रहों का अशुभ प्रभाव या ग्रहदोष हो तो यामल तंत्र में दिया गया 'नवग्रह-कवच' का पाठ बहुत लाभदायी सिद्ध होगा।
इसका प्रतिदिन श्रद्धापूर्वक पाठ करने से जीवन में चमत्कारिक लाभ प्राप्त होता है, साथ ही यह कवच हर प्रकार की परेशानी, शत्रु बाधा तथा स्वास्थ्य लाभ देने वाला माना गया है। आइए पढ़ें चमत्कारिक नवग्रह कवच :-
पवित्र नवग्रह कवच
ॐ शिरो मे पातु मार्तण्ड: कपालं रोहिणीपति:। मुखमङ्गारक: पातु कण्ठं च शशिनन्दन:।।
बुद्धिं जीव: सदा पातु हृदयं भृगुनन्दन:। जठरं च शनि: पातु जिह्वां मे दितिनन्दन:।।