हर तरह की परीक्षा में सफलता दिलाता है मां बगलामुखी का यह मंत्र
कई बार बड़ी सफलता हाथ में आते-आते रह जाती है जैसे कोई मुंह का निवाला छीन कर ले जाए। परीक्षा में मेहनत के मुताबिक परिणाम नहीं मिलता है। बड़ी प्रतियोगिता, साक्षात्कार या परीक्षा में शामिल होने से पूर्व मां बगलामुखी का यह प्रयोग और मंत्र आजमाएं। 100 प्रतिशत सफलता आपकी झोली में होगी।
ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं बगलामुखी देव्यै ह्लीं साफल्यं देहि देहि स्वाहा:
बेसन का हलवा प्रसाद रूप में बना कर चढ़ाएं।
देवी की प्रतिमा या चित्र के सम्मुख एक अखंड दीपक जला कर रखें।
रुद्राक्ष की माला से 8 माला का मंत्र जप करें।
मंत्र जाप के समय पूर्व की और मुख रखें।