सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Lord of Saturday
Written By

पढ़ें शनिदेव की शांति के अत्यंत सरल 9 उपाय...

पढ़ें शनिदेव की शांति के अत्यंत सरल 9 उपाय... - Lord of Saturday
शनिदेव/शनि ग्रह की शांति हेतु हमारे पौराणिक शास्त्रों में अनेक विधियां बताई गई हैं, जिनमें प्रमुख रूप से रुद्राभिषेक व हनुमानजी की सेवा, हवन आदि शामिल हैं।


 

यहां पाठकों के लाभार्थ प्रस्तुत है कुछ अनुभूत उपाय..., अवश्य पढ़ें... 

इन उपायों से होंगे शनि प्रसन्न... 
 
* गोरज मुहूर्त में चींटियों को तिल चौली डालना।

* भगवान शंकर पर काले तिल व कच्चा दूध नित्य प्रतिदिन चढ़ाना चाहिए। यदि शिवलिंग पीपल वृक्ष के नीचे हो तो अति उत्तम। 

* सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है।

* सांप को दूध पिलाना।

*  काले उड़द जल में प्रवाहित करें।

* काले उड़द भिखारियों को दान करें।

*  भैरव साधना, मंत्र-जप आदि करें।

* मां भगवती काली की आराधना करने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं। 

* जातक अपने घर में संध्या के समय गुगल की धूप दें। ऐसे कई उपाय हैं, जिनके द्वारा शनि की शांति होती है। 

अत: जातक व पाठकगण श्रद्धा के साथ कोई भी एक उपाय करता रहे, जिससे कि वह स्वयं अनुभव लेकर दूसरे किसी अन्य पीड़ित व्यक्ति के कष्ट दूर कर सकता है। अतः आप बिना किसी संकोच के अपने मन से यह धारणा निकाल दें कि सारे दुःखों का कारण शनि ग्रह ही हैं। शनि ग्रह किसी कार्य को देर से करवाते हैं, परंतु कार्य अत्यंत सफल होता है।

 - प्रवीण गजकेश्वर  
 
ये भी पढ़ें
शनिवार को इन 10 नामों से शनिदेव का करें पूजन...