मनोवांछित फल देंगे श्रीगणेश के ये 2 पवित्र मंत्र, अवश्य पढ़ें...
* तमान परेशानियों से निजात दिलाएंगे श्रीगणेश के दो पावरफुल मंत्र
हमारे पौराणिक शास्त्रों में बुधवार को गणेश मंत्र के स्मरण शुभ दिन माना गया है। अत: जो जातक अपनी तमान परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं उन्हें निम्न मंत्रों का जाप प्रतिदिन या बुधवार के दिन अवश्य करना चाहिए।
हर तरह के मनोवांछित फल प्राप्त करने हेतु भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा अथवा चित्र के सम्मुख बैठकर निम्न गणेश मंत्रों का जाप करें। निश्चित ही आपको जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। किसी भी पवित्र स्थान में शुद्ध आसन पर बैठकर इन मंत्रों का जप किया जा सकता है। यह मंत्र तुरंत फलदायी मंत्र है। अत: अवश्य आजमाएं।
* श्रीगणेश का पौराणिक मंत्र -
- गजाननं भूत गणादि सेवितं कपित्थ जम्बू फल चारूभक्षणं।
उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्रेश्वरपादपंकजम।।
* चिंताहरण गणेश मंत्र -
- ॐ नमो विघ्नहराय गं गणपतये नम: