मां लक्ष्मी की प्रतीक हैं कौड़ियां, आजमाएं यह 4 उपाय, हो जाएंगे मालामाल  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  *  कौड़ियां मां लक्ष्मी का प्रतीक, बनाती हैं मालामाल, जानिए क्या करें...
	 
				  																	
									  
	
		कौड़ी अपनी एक खास पहचान रखती है। इनमें सफेद, भूरी और पीली तथा चितकबरी कौड़ियां भी आती हैं। इन्हें मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। यह समुद्र से प्राप्त होती हैं। 
 				  
		 
		आइए जानें कौड़ियों के प्रयोग से कैसे बन सकते हैं मालामाल... 
	 
				  						
						
																							
									  
	1. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके साथ 11 कौड़ियों की भी पूजा करें। इन कौड़ियों को पीले रंग के कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी। 
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	2. अपने घर में सुख समृद्धि लाने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांध कर लटका दें। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि तो आती ही है, साथ ही आपके घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है।
				  																	
									  
	 
	3. अगर आप आगामी सावन महीने में अपने घर की उत्तर दिशा में 11 पीले रंग की कौड़ियों को हरे कपडे में बांध कर छुपा देंगे तो कुबेर प्रसन्न होकर आपको मालामाल कर देंगे।
				  																	
									  
	 
	4. अगर आप बुरी नज़र से अपना बचाव करना चाहते है तो एक पीले रंग की कौड़ी को अपने गले में ताबीज की तरह पहनें। ऐसा करने से कोई भी बुरी नज़र आपको छू भी नहीं पाएगी।