शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Dhoop Benefits in Hindi
Written By

प्रतिदिन धूप देने के ये हैं 5 फायदे...

प्रतिदिन धूप देने के ये हैं 5 फायदे... - Dhoop Benefits in Hindi
* जानिए धूप देने से होने वाले 5 लाभ 
* वास्तु दोष मिटाने में सहायक है धूप... 

श्राद्ध पक्ष में 16 दिन ही दी जाने वाली धूप से पितृ तृप्त होकर मुक्त हो जाते हैं तथा पितृ दोष का समाधान होकर पितृयज्ञ भी पूर्ण होता है। अत: हमें घर में धूप अवश्य ही अर्पित करनी चाहिए। 
 
धूप-दीप के लाभ : 
 
* घर में धूप देने और दीपक लगाने से से मन, शरीर और घर में शांति की स्थापना होती है। 
 
* समस्त रोग और शोक मिट जाते हैं। 
 
* घर में गृह कलह और आकस्मिक घटना-दुर्घटना नहीं होती। 
 
* ग्रह-नक्षत्रों से होने वाले छिटपुट बुरे असर भी धूप देने से दूर हो जाते हैं। 
 
* घर के भीतर व्याप्त सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलकर घर का वास्तुदोष मिट जाता है।