बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. amavasya ke upay
Written By

धन, संपन्नता, सुख-समृद्धि देंगे अमावस्या के 2 छोटे सरल उपाय...

amavasya ke upay
* बेरोजगार व्यक्ति करें अमावस्या पर ये सरल उपाय, घर में होगा लक्ष्मी का आगमन 
 
अगर आप बेरोजगार है और आर्थिक समस्याओं से दिन-रात जूझ रहे हैं तो आपके लिए पेश हैं अमावस्या के दिन विशेष तौर पर किए जाने वाले 2 छोटे सरलतम उपाय। ये उपाय आपको न सिर्फ रोजगार दिलाएंगे बल्कि मां लक्ष्मी देवी को प्रसन्न करके आपके घर में धन, संपन्नता, सुख-समृद्धि की बारिश करेंगे तथा घर में बरकत भी बनी रहेगी। प्रस्तु‍त हैं 2 सरल उपाय... 
 
पहला उपाय - 
 
धन की देवी मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें। साथ ही दीये में थोड़ी-सी केसर भी डाल दें। यह मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का आसान उपाय है।
 
 
दूसरा उपाय - 
 
कोई भी बेरोजगार व्यक्ति अगर अमावस्या की रात ये उपाय करें तो निश्चित ही उसे रोजगार प्राप्त होगा। इसके लिए 1 नींबू को साफ करके सुबह से ही अपने घर के मंदिर में रख दें। फिर रात के समय इसे 7 बार बेरोजगार व्यक्ति के सिर से उतार लें और 4 बराबर भागों में काट लें। फिर एक चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में इसको फेंक दें और पीछे मुड़कर ना देखें। निश्चित ही इस उपाय से बेरोजगार व्यक्ति को लाभ की संभावना बनेगी। 

 
ये भी पढ़ें
कंबोडिया का हिन्दू साम्राज्य, जहां है विश्व का सबसे बड़ा मंदिर