गुप्त नवरात्रि में घर पर ले आएं ये चीजें, बनी रहेगी बरकत, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
Gupt Navaratri : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार आषाढ़ माह की नवरात्रि में मां दुर्गा की शक्ति की उपासना की जाती हैं। इन दिनों आदिशक्ति मां भगवती की उपासना 10 महाविद्याओं की साधना के रूप में की जाती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गुप्त नवरात्रि का पर्व प्रारंभ शनिवार, 6 जुलाई 2024 से होकर 16 जुलाई 2024, दिन मंगलवार तक जारी रहेगा। नवरात्रि के समाप्त होने के पहले घर में ये चीजें ले लाएं।
ALSO READ: गुप्त नवरात्रि खत्म होने से पहले कर लें ये खास 9 उपाय, घर में धन की कभी कमी नहीं रहेगी
माता लक्ष्मी का चित्र : वैसे तो विशेष दौर पर दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र लाना शुभ माना जाता है, लेकिन मान्यता के अनुसार गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में कमल के फूल पर विराजमान हाथ में स्वर्ण कलश या मुद्राओं वाला माता लक्ष्मी का कोई चित्र लाना बहुत ही शुभ माना जाता है।
चांदी का सिक्का : गुप्त नवरात्रि में ऐसा चांदी का सिक्का खरीदकर लाएं जिसमें मां लक्ष्मी का चित्र बना है। ऐसा करना बहुत ही शुभ है। इससे माता लक्ष्मी की कृपा मिलेगी और घर परिवार में बरकत बनी रहेगी।
कमल के फूल : गुप्त नवरात्रि के दौरान यदि आप कमल का फूल खरीदकर लाएं और उन्हें माता लक्ष्मी को अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और घर में सुख, शांति एवं समृद्धि बनी रहेगी
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ALSO READ: Ashadha Gupt Navratri: गुप्त नवरात्रि की 9 नहीं 10 देवियां होती हैं, जानें सभी के नाम