शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Akshaya Tritiya 2017

बुधादित्य और सौभाग्य योग में मनेगी अक्षय तृतीया, बाजार में रहेगी रौनक...

बुधादित्य और सौभाग्य योग में मनेगी अक्षय तृतीया, बाजार में रहेगी रौनक... - Akshaya Tritiya 2017
* इस अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कईं खास योग... 
 
अक्षय तृतीया ( Akshay Tritiya) इस बार 28 अप्रैल 2017 को मनाई जा रही है। ज्योतिषीय दृष्टि से देखा जाए तो इस दिन सूर्य, चन्द्र और शुक्र ग्रह उच्च के हैं, साथ ही सूर्य-बुध के बुधादित्य योग के साथ सौभाग्य योग बन रहे हैं जबकि 29 को शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि योग भी बन रहे हैं।

पंडितों के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया खास है। इस दिन विवाह का अबूझ मुहूर्त तो है ही, सोना-चांदी सहित सभी तरह की खरीदी और मंगल कार्य, गृहप्रवेश आदि के लिए भी श्रेष्ठ दिन है। 
पंडित जोशी के अनुसार 28 को द्वितीया तिथि सुबह 10.28 बजे तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि शुरू होगी, जो अगले दिन 29 को सुबह 6.55 बजे तक रहेगी। ऐसे में ज्यादातर पंडितों का कहना है कि अक्षय तृतीया 28 को है, जबकि कुछ का कहना है कि 29 को अक्षय तृतीया है। कुछ पंचांग की गणना में गलती और पंडितों की जानकारी के अभाव में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

पंडित जोशी का कहना है कि 28 को बुधादित्य योग के साथ सौभाग्य योग जबकि 29 को शोभन, सर्वार्थसिद्धि-अमृतसिद्धि योग बन रहा है। 29 अप्रैल को सूर्योदयकालीन तिथि तृतीया है। इस दिन सोना-चांदी की खरीदी का खास महत्व है। सर्वब्राह्मण समाज परशुराम उत्सव, श्री शिवाजी उत्सव 28 को ही मनाया जाएगा और विभिन्न आयोजन शहर में होंगे।
 
अक्षय तृतीया के मद्देनजर सभी बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। ग्राहकी दोगुनी तक बढ़ गई। अक्षय तृतीया की खरीदी को लेकर बाजारों में खासी रौनक है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार ग्राहकी अच्छी है। पिछले साल सिंहस्थ की वजह से ग्राहकी कमजोर थी हालांकि इस बार ग्राहकी उम्मीद से दोगुनी है। व्यवसायियों का कहना है कि मंदी का भी कोई असर नहीं है। इस बार लग्नसरा भी बहुत हैं। अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त और कई योग-संयोग होने के कारण इस बार विवाह की संख्या भी अधिक है। उधर, सराफा में भी लोग लग्नसरा के लिए सोने-चांदी की खरीदी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अक्षय तृतीया की प्रमुख पौराणिक कथा : जब कान्हा से मिले सुदामा