फेंगशुई से बनाएं जीवन को शानदार
अपने आसपास कैसे करें शुभता का संचार
कुछ लोग बगैर किसी अतिरिक्त प्रयास के आसानी से प्रसिद्धि प्राप्त कर लेते हैं, जबकि कई लोगों को कठिन परिश्रम के बावजूद मन मुताबिक सफलता हाथ नहीं आती। जीवन में आगे बढ़ने के लिए दूसरों से ज्यादा सतर्क और सक्रिय रहना पड़ता है। इस स्थिति में फेंगशुई के कुछ आसान टिप्स महत्वपूर्ण और सहयोगी साबित हो सकते हैं। अगले पेज पर : उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी हिस्से को क्यों संवारे....
सबसे पहले जरूरी है कि अपने घर के उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में थोड़ा-सा आवश्यक बदलाव लाया जाए। घर या दफ्तर के उत्तरी हिस्से को बढ़ा कर न केवल कामकाज के कई मौके प्राप्त किए जा सकते हैं, बल्कि उन्हें सहजता से पूरे भी कर सकते हैं। ऐसा इस हिस्से में जल तत्वों को शामिल कर किया जा सकता है। घर के उत्तरी हिस्से के बढ़ने से शुभचिंतक लोगों का आपकी जिंदगी में शामिल होना आरंभ होगा, जिनसे आपको सही मार्गदर्शन और सहयोग मिल सकता है। अगले पेज पर : प्रसिद्धि और सम्मान के लिए जरूरी है दक्षिणी हिस्सा
इसी तरह से दक्षिणी हिस्सा तब सक्रिय किया जाता है जब आपको किसी के सहयोग की जरूरत होती है। दक्षिणी दिशा का संबंध प्रसिद्धि और सम्मान से जुड़ा होता है। कुछ तत्व ऐसे होते हैं जो दक्षिण दिशा की ओर सामंजस्य की क्रियाशीलता को बनाए रखते हैं। यदि यह सही तरह से काम नहीं करते है तो आपको दूसरों से सम्मान की हानि हो सकती है। ऐसे में आप स्वयं को इस भरी दुनिया में खोया हुआ महसूस करेंगे और बचाव के लिए किसी की तलाश होगी। इसलिए किसी भी नए बिजनेस या पुस्तक प्रकाशन की योजना के लिए तब तक सही समय नहीं आ सकता है, जब तक कि घर या दफ्तर के दक्षिणी हिस्से को सही न कर लें।