फरारी की सवारी - आंकिक परिप्रेक्ष्य
फिल्म का नाम : फरारी की सवारीरिलीज, डेट : 15 जून 2012निर्देशक : राजेश मापुस्करकलाकार : शरमन जोशी, बोमन ईरानी, ऋत्विक साहोरे, विजय निकमआंकिक गणना के आधार पर फरारी की सवारी की रिलीज डेट और फिल्म के नाम से नोट करने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बिंदु। 1.
नाम नंबर और पर्सनालिटी नंबर 5 आता है, जिसका मतबल है कि लेखक ने बहुत ही अलग विषय और कलाकारों को चुना है। जैसे शरमन जोशी की बतौर सोलो हीरो यह फिल्म है। 2.
ऐसा लगाता है कि फिल्म की रिलीज़ डेट को दोबारा तय किया गया है। फिल्म 15 जून को रिलीज हुई। 15 का जोड़ 6 आता है और 6 शुक्र ग्रह का अंक माना जाता है। लेकिन यदि 15 जून 2012 की गणना करें तो इसका मूलांक 8 होता है, जो शनि ग्रह को निरुपित करता है। इसका अर्थ है कि -अ- फिल्म शुरू में दर्शकों को सिनेमाघरों में नहीं खींच पाएगी। यह बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करेगी। ब- दर्शकों को लग सकता है कि यह फिल्म धीमी है। स- लोगों को लग सकता है कि फिल्म में बहुत सी बातों को स्पष्ट नही किया गया। 3.
इसका हार्ट नंबर 9 है जो मंगल को दर्शाता है। इसका का अर्थ यह है कि फिल्म का मुख्य किरदार अपने चुटीले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेगा। 4.
फिल्म के डायरेक्टर राजेश मापुस्कर का नंबर 8 है और फिल्म के शीर्षक फेरारी की सवारी का मुलांक 5। इसका अर्थ यह कि डायरेक्शन के लिए मापुस्कर की प्रशंसा होगी।