गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. shahnawaz dahani gets trolled for coming to srilanka just before pakistan got kicked out of asia cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (17:18 IST)

'लगता है सिर्फ अपनी टीम को हारता देखने श्रीलंका आया था' मैच खेलने पाकिस्तान से आए थे शाहनवाज़, हार के बाद लोगों ने किया खूब ट्रोल

'लगता है सिर्फ अपनी टीम को हारता देखने श्रीलंका आया था' मैच खेलने पाकिस्तान से आए थे शाहनवाज़, हार के बाद लोगों ने किया खूब ट्रोल - shahnawaz dahani gets trolled for coming to srilanka just before pakistan got kicked out of asia cup
Shanawaz Dahani gets trolled : Asia Cup के Super Four मैच में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद, लोगों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) को खूब ट्रोल किया। एशिया कप से उनकी टीम अब बाहर हो चुकी है और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान से श्रीलंका तक की यात्रा मैच से कुछ ही देर पहले की थी। 

श्रीलंका और पाकिस्तान (PAKvsSL Asia Cup) के बीच मैच Colombo में खेला गया था जहां दोनों टीमें एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) में भारत (जो पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है) के खिलाफ खेलने के लिए एक-दूसरे से लड़ रही थीं। हाल ही में पाकिस्तान टीम को हारिस रऊफ (Haris Rauf) और नसीम शाह (Naseem Shah) के रूप में कई चोटों का सामना करना पड़ा। शाहनवाज दहानी को पाकिस्तान टीम में बैकअप पेसर के तौर पर लाया गया था। वह पाकिस्तान से श्रीलंका, मैच से कुछ ही देर पहले पहुंचे थे जहां श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर कर दिया और शाहनवाज को अगले ही दिन अपने देश वापस लौटना पड़ा।
 
 इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया जबकि कुछ लोगों ने  प्रति सहानुभूति दिखाई


ये भी पढ़ें
Asia Cup Final से पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर, इस स्पिनर के पैर में आया खिंचाव