रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. India wins the toss and elects to bowl first against Bangladesh in a dead rubber
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (15:13 IST)

INDvsBAN भारत ने किए 5 बदलाव, बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

INDvsBAN भारत ने किए 5 बदलाव, बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गेंदबाजी - India wins the toss and elects to bowl first against Bangladesh in a dead rubber
INDvsBAN एशिया कप में सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में भारत ने शुक्रवार को टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।भारत ने इस मुकाबले के लिये टीम में पांच बदलाव किये हैं। तिलक वर्मा की इस मुकाबले के जरिये एक दिवसीय मैच में पदार्पण हुआ है, उनके अलावा सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं।

भारत एशिया कप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है। 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में चुस्त दुरूस्त रहने के लिये विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है।

बांग्लादेशी टीम से भी एक डेब्यू है। तंज़ीब शाकिब को अंतिम एकादश में जगह मिली है। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज का भी मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा है कि वह पहले से बेहतर हो रहे हैं लेकिन मैच के लिए अभी भी पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं।

टीमे इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश-
लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें
'लगता है सिर्फ अपनी टीम को हारता देखने श्रीलंका आया था' मैच खेलने पाकिस्तान से आए थे शाहनवाज़, हार के बाद लोगों ने किया खूब ट्रोल