शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. BCCI president Roger Binny to travel Pakistan for Asia Cup matches
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2023 (13:32 IST)

पाकिस्तान जाकर एशिया कप के मैच देखेंगे BCCI अध्यक्ष, पड़ोसियों से आया बुलावा

पाकिस्तान जाकर एशिया कप के मैच देखेंगे BCCI अध्यक्ष, पड़ोसियों से आया बुलावा - BCCI president Roger Binny to travel Pakistan for Asia Cup matches
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे चार से सात सितंबर तक लाहौर में Asia Cup एशिया कप के कुछ मैच देखेंगे।

PCB ने BCCI के सभी प्रमुख पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया था और यह समझा जाता है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उन्हें दिए गए निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए भारतीय बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।पाकिस्तान 30 अगस्त को मुल्तान में एशिया कप के शुरुआती मैच में नेपाल से भिड़ेगा।

इस खबर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘बिन्नी, शुक्ला और सचिव जय शाह दो सितंबर को पल्लेकेले (कैंडी) में भारत बनाम पाकिस्तान के प्रमुख मुकाबले के लिए श्रीलंका में होंगे। तीनों अगले दिन भारत वापस आएंगे जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वाघा सीमा से लाहौर की यात्रा करेंगे।’’

बिन्नी और शुक्ला दोनों को अपनी-अपनी पत्नी के साथ चार सितंबर को लाहौर में पीसीबी के गवर्नर हाउस द्वारा आयोजित होने वाले आधिकारिक रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह समझा जाता है यह दोनों अधिकारी पांच सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच और इसके अगले दिन पाकिस्तान के सुपर चार चरण के शुरुआती मुकाबले को देखेंगे।बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शुक्ला 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गयी दल में शामिल थे। सौरव गांगुली के नेतृत्व में इस दौरे पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक श्रृंखला जीती थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गैर भारतीय मैचों में ही एप्प और साइट हुई क्रैश, भारत के मैचों के टिकट कैसे खरीद पाएंगे दर्शक