शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
  6. शेयर बाजार सामान्य स्तर पर बंद
Written By WD

शेयर बाजार सामान्य स्तर पर बंद

Stock Market News | शेयर बाजार सामान्य स्तर पर बंद
नासा का अंतरिक्ष यान एंडेवर आखिरकार छठे प्रयास के तहत केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना हो गया।

आँधी-तूफान और आसमान में बिजली चमकने के कारण एंडेवर की उड़ान पाँच बार टालनी पड़ी थी। यह यान अंतरिक्ष केंद्र में स्थापित जापानी प्रयोगशाला के नए हिस्से लेकर गया है।

यान भारतीय समयानुसार आज तड़के तीन बजकर 33 मिनट पर रवाना हुआ। फ्लोरिडा के आसमान में शोर करते हुए यान ध्वनि से अधिक तेज गति से अंतरिक्ष में प्रवेश कर गया। एंडेवर ने नौ मिनट से कम समय के भीतर 26 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली।

उड़ान से कुछ मिनट पहले जब यह स्पष्ट हो गया कि मौसम की वजह से यान की रवानगी में अब कोई विलम्ब नहीं होगा तो नासा अधिकारियों ने राहत की साँस ली।

नासा के अधिकारियों के अनुसार पूर्व के प्रयासों के विफल रहने के कारण यान की रवानगी में 45 लाख अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त खर्च करना पड़ा।