शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Updated :नयागढ़ (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

हमले से पहले दावत उड़ाई थी माओवादियों ने

हमले से पहले दावत उड़ाई थी माओवादियों ने -
फर्श पर यहाँ-वहाँ बिखरे ताश के पत्ते, फर्नीचर पर पड़े खून के धब्बे और दीवारों पर गोलियों के निशान...ये सब पुलिस बैरक पर माओवादी हमले की याद दिलाते हैं। इस हमले में माओवदियों ने 14 लोगों की जान ली।

पुलिस बैरक में तैनात रसोइए विश्वंभर त्रिपाठी ने बताया कि क्लब में सब लोगों ने खाना खा लिया था और कुछ पुलिसकर्मी ताश खेल रहे थे। तभी नक्सलियों ने चारों ओर से हमला कर दिया। उग्रवादियों ने पुलिसकर्मियों को कोई मौका दिए बिना अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

त्रिपाठी ने बताया कि माओवादियों ने जिला शस्त्रागार पर तैनात दो गार्ड की हत्या कर दी उसके बाद उन्होंने मनोरंजन क्लब पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को भी मार दिया। उन्होंने कहा हम लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे क्योंकि कई लोगों ने हम पर बम और ग्रेनेड से हमला किया था। रसोइए की आँखों में रात का भय अब भी दिखाई दे रहा था।

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पुलिस थाने और पुलिस बैरक में आए अधिकतर लोगों ने बताया कि माओवादी कल शाम जब शहर में आए थे तो उन्होंने कई होटलों और ढाबों में खाना खाया था। एक छात्र ने बताया कि हमने सोचा कि वे आम लोग हैं।