शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD

भोजशाला विवाद : हाईलाइट्‍स (Bhojshala Issue)

भोजशाला विवाद : हाईलाइट्‍स (Bhojshala Issue) -
FILE
भोजशाला में शुक्रवार को सूर्योदय के साथ ही सरस्वती पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। पूजा शुरू होने साथ ही धार में तनाव भी बढ़, लेकिन अंतत: प्रशासन ने पूजा और नमाज दोनों संपन्न कराई और राहत की सांस ली। इस दौरान छिटपुट घटनाएं भी हुईं। प्रस्तुत है धार में 15 फरवरी का घटनाक्रम...

* मध्यप्रदेश के धार वसंत पंचमी के मौके पर शुक्रवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज और हिंदू धर्मावलंबियों ने पूजा की।

* सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कम से कम आधा दर्जन बार उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े।

* विभिन्न घटनाओं में करीब 40 लोग को चोटें आईं, जिनमें से कुछ को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

* परिसर में 16 मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की। दोपहर में 12 बजे से तीन बजे के बीच भोजशाला परिसर में हिंदुओं को पूजा करने के लिए प्रवेश नहीं देने के आदेश का भी पालन कराया गया। इस अवधि में हिन्दुओं ने भोजशाला में प्रवेश करने की कोशिश की, जिन्हें सुरक्षा बलों ने बलपूर्वक खदेड़ दिया।

* हिंदू जागरण मंच ने रद्द किया भोज उत्सव।
* भोजशाला में फिर भीड़ पहुंची। विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक जैन को पुलिस ने पीटा। एसपी को सस्पैंड करने की मांग।
* भोजशाला के बाहर फिर भारी भीड़ जमा। धार में धारा 144 लागू
* आईजी अनुराधा शंकर का बयान, शांतिपूर्ण संपन्न हुई पूजा और नमाज। स्थिति काबू में।
* नमाजी बाहर आए, साढ़े तीन बजे फिर शुरू होगी पूजा।
* भोजशाला में पूरी हुई नमाज, एक मौलवी समेत 15 लोगों ने पढ़ी नमाज
**प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील, कहा अफवाओं पर ध्यान न दें।
*भोजशाला में पुलिस की गाड़ियों पर पथराव। पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त, एक बाइक भी जलाई। भीड़ पर काबू करने का प्रयास। भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की खबर।
* बस में बैठे नमाजियों को गेट पर रोका, सिर्फ 17 लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत।
* पूजा का समय समाप्त होने से दरवाजा बंद कर दिया गया है।
* दर्शनार्थियों को अंदर जाने से रोका जा रहा है।
* पुलिस ने श्रद्दालुओं को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। आंसूगैस के गोले भी छोड़े गए।
* भोजशाला परिसर में फिलहाल तीन से चार हजार लोग पूजा के लिए कतार में लगे हुए हैं।
* शंकराचार्य का काफिला धार की बजाय ओमकारेश्वर की ओर मोड़ा गया।
* 100 से अधिक नमाजी पुलिस कंट्रोल रूम में जमा हैं।
* नमाज का समय 1 से 3 बजे तक तय किया गया है।
* भोजशाला उत्सव समिति के जुलूस को पुलिस ने करीब दस किलोमीटर पहले ही रोक दिया था, जिसके बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी।
* भोजशाला उत्सव समिति के जुलूस के समय टकराव की स्थिति बनने से पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया, बाद में आयोजकों से बातचीत कर मामला सुलझा।
* धार में जारी तनाव के मद्देनजर पूरे जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए दो जगह अस्थाई जेल बनाई गई है। धार कलेक्टर सीबी सिंह ने चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे और इसके लिए जरूरत पड़ने पर अधिक संख्या में गिरफ्तारियों के लिए भी पुलिस तैयार है।
* 100 से अधिक नमाजी नमाज अदा करने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।
* सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने एक साथ नमाज और पूजा का एक फॉर्मूला बनाया है जिसके तहत भोजशाला की छत पर नमाज अदा करवाई जाएगी और नीचे प्रांगण में पूजा करवाई जाएगी। इससे दोनों ही धर्मों के अनुयायी पूजा और नमाज कर पाएंगे। इसका उद्देश्य है कि हिंदु-मुस्लिम समुदाय किसी भी सूरत में आमने-सामने नहीं आ पाए। यहां तक की प्रशासन ने मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए बसों की व्यवस्था की है। लेकिन यह व्यवस्था कितनी कारगर साबित होगी यह तो जल्दी ही पता लग जाएगा।
* इसके बाद 11 बजे के लगभग शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 12000 से भी अधिक लोग शामिल हुए। इस शोभायात्रा में बाहर से आए श्रद्धालुओं की 3-4 किमी लंबी कतार लग गई थी जिससे व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई।
* सुबह से ही भोजशाला में मां सरस्वती के पूजन-अर्चन को साधु-संत व हिंदू समाजजन यहां पहुंचे रहे हैं। दर्शन के लिए परिसर में हजारों लोग लाइन में।
* वसंत पंचमी की पूजा के लिए सुबह से ही काफी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते उन्हें पूजा करने में काफी परेशानी हो रही है।
* आज सुबह प्रशासन द्वारा मुस्लिम धर्मावलंबियों को भोजशाला में नमाज पढ़ाने को लेकर हिंदु जागरण मंच ने पूजा करने से मना कर दिया जिससे तनाव की स्थिति बन गई। प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा समझाइश देने पर सुबह 9 बजे पूजा आरंभ हुई।
* कल रात से ही धार को जोड़ने वाले सभी जिलों की सीमा सील कर दी गई है। इससे शादी-बारात में आने जाने वालों को भारी असुविधा हो रही है।
* लोगों का आक्रोश प्रशासन पर फूट रहा है। शुक्रवार सुबह से ही धार में अघोषित कर्फ्यु सा माहौल।
* शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ककाफिलपुलिरास्तमेही धार की बजाय ओमकारेश्वर की ओर मोड़ा।
* भोजशाला में शुक्रवार को 1 से 3 बजे तक नमाज करवाई जाएगी।
भोजशाला में शुक्रवार को सूर्योदय के साथ ही सरस्वती पूजन शुरू। (वेबदुनिया न्यूज)