शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

निठारी मामले की सुनवाई 6 जनवरी को

निठारी मामले की सुनवाई 6 जनवरी को -
सीबीआई की एक अदालत निठारी हत्याकांड की शिकार बनी एक लड़की के परिजनों द्वारा दायर एक मुकदमे की छह जनवरी को सुनवाई करेगी। इस मामले में मोनिंदरसिंह पंढेर और सुरेन्दर कोली मुख्य आरोपी हैं।

पंढेर और कोली को आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रमा जैन के सम्मुख पेश किया गया था, जिन्होंने मामले की सुनवाई की अगली तारीख देते हुए दोनों को जिला जेल में भेज दिया।

यह मुकदमा रिम्पा हालदार के परिजनों ने दायर किया था। रिम्पा निठारी हत्याकांड के शिकारों में शामिल है जो दो फरवरी 2005 को लापता हो गई थी।

बाद में पंढेर के निवास के निकट नाली से 19 खोपड़ियाँ बरामद हुई थी। इनमें से 16 खोपड़ियाँ उन बच्चों की हैं, जो लापता थे। इनमें से एक खोपड़ी रिम्पा की भी थी जिसकी पुष्टि डीएनए परीक्षण से हुई है। पंढेर और कोली को पुलिस ने 29 दिसंबर 2006 को गिरफ्तार किया था।