• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009 (22:39 IST)

दिल्ली धमाकों में नए आरोप पत्र दाखिल

दिल्ली धमाकों में नए आरोप पत्र दाखिल -
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इंडियन मुजाहिद्दीन के आठ संदिग्धों के खिलाफ 13 सितंबर को राजधानी में सिलसिलेवार विस्फोटों के मामले में दो नए आरोप पत्र दाखिल किए।

आरोप पत्र में पुलिस ने मोहम्मद सैफ, जीशान अहमद, जिया उर रहमान, साकिब निसार, मोहम्मद शकील, मोहम्मद सादिक, शेख कुमुद्दीन कपाड़िया और मोहम्मद हाकिम को अभियुक्त बनाया है।

आरोप पत्र कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क और इंडिया गेट के नजदीक बरामद बिना फटे बम के सिलसिले में दाखिल किया गया है। कनाट प्लेस पुलिस स्टेशन में विस्फोट का मामला दर्ज किया गया था और इंडिया गेट के पास बम बरामदगी का मामला तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।

आरोप पत्र चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कावेरी बावेजा की अदालत में दाखिल किया गया जिन्होंने मामले पर सुनवाई के लिए चार मार्च की तिथि निर्धारित की। पिछले वर्ष सेंट्रल पार्क में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 39 लोग घायल हो गए थे।

तिलक मार्ग पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में किसी के हताहत या घायल होने का उल्लेख नहीं है। पुलिस ने शेख कपाड़िया और हाकिम के खिलाफ करोल बाग और ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में विस्फोट के सिलसिले में दर्ज मामले में भी दो पूरक आरोप पत्र भी दाखिल किया है।

आरोप पत्र में पुलिस ने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक सामग्री अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधियाँ (निवारण)अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप पत्र में 29 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।