शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 27 जुलाई 2013 (14:40 IST)

अखिलेश ने कहा, उपलब्धियों से बौखला गई है बसपा

अखिलेश ने कहा, उपलब्धियों से बौखला गई है बसपा -
FILE
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को लैपटॉप तथा बेरोजगारी भत्ते के नाम पर जनता के धन के दुरुपयोग तथा इन योजनाओं का लाभ सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं के रिश्तेदारों को ही मिलने के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि बसपा उनकी सरकार की उपलब्धियों से बौखला गई है।

मुख्यमंत्री ने यहां लैपटॉप वितरण समारोह से इतर संवाददाताओं के एक सवाल पर कहा कि बसपा सपा सरकार की उपलब्धियों से बौखला गई है। तानाशाही और बेईमानी के आधार पर सिर्फ बसपा काम करती रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को लैपटॉप बांटने, बेरोजगारी भत्ता देने तथा किसानों को कर्जमाफी देने संबंधी अपने चुनावी वादों को ईमानदारी से निभाया है। बसपा को अब कुछ नहीं दिख रहा है जिसने अपने कार्यकाल में स्मारकों में सिर्फ पत्थर लगाए और खजूर तथा बबूल के पेड़ लगाए। शनिवार को जब जनता का पैसा जनता के पास जा रहा है तो वह घबरा गई है।

अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आप जानकारी कर लें, आज जो लैपटॉप बंट रहे हैं वे भी बिना किसी भेदभाव के बांटे गए हैं।

गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री के स्थानीय आईटी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटने के कार्यक्रम से ऐन पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामियों की तरफ से जनता का ध्यान हटाने के लिए लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ता वितरण का ‘नाटक’ शुरू कर देती है।

उनका कहना था कि राज्य सरकार लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ते के वितरण में फिजूलखर्ची कर रही है और इन योजनाओं का लाभ सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं के बच्चों तथा करीबियों को ही मिल रहा है। (भाषा)