• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014 (09:48 IST)

सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए खुशखबर..

सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए खुशखबर.. -
FILE
नई दिल्ली। लोकसेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए खुशी की खबर है कि सरकार ने फैसला किया कि सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को इस साल से दो और अवसर मिलेंगे।

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि केंद्र सरकार ने सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को 2014 की लोकसेवा परीक्षा से ही दो अतिरिक्त मौके मिलेंगे तथा अगर जरूरत पड़ी तो सभी श्रेणियों में अधिकतम आयुसीमा में राहत दी जाएगी। इस साल लोकसेवा की प्रारंभिक परीक्षा की अनुमानित तिथि 24 अगस्त है।

लोकसेवा परीक्षाएं यूपीएससी द्वारा संचालित की जाती हैं। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय विदेश सेवा के लिए चयन होता है। किसी भी अभ्‍यर्थी को इस परीक्षा में बैठने के लिए अधिकतम चार मौके मिलते हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के लोगों के लिए प्रयास के मौकों की कोई सीमा नहीं है। अन्य पिछड़ा वर्गों के अभ्‍यर्थियों को परीक्षा के लिए सात मौके मिलते हैं। (एजेंसी)