शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

रुचिका मामले में नहीं था स्कूल पर दबाव

रुचिका मामले में नहीं था स्कूल पर दबाव -
शिमला-चंडीगढ़ के पादरी ने न्यायिक जाँच में सेक्रेड हार्ट स्कूल को दोषी करार दिए जाने पर कहा है कि रुचिका गिरहोत्रा द्वारा हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत करने के बाद उसके निष्कासन को लेकर स्कूल पर कोई दबाव नहीं था। शिमला-चंडीगढ़ के पादरी सेक्रेड हार्ट स्कूल का संचालन करते हैं।

पादरी के प्रवक्ता फादर थामस ने कहा स्कूल बेकसूर है, कोई भी स्कूल पर दबाव नहीं डाल सकता। मैं अपने बयान पर कायम हूँ, जो मैंने कहा था।

न्यायिक जाँच में यह निष्कर्ष निकाले जाने के बाद कि रुचिका के स्कूल से निकाले जाने के पीछे ‘बाहरी प्रभाव’ का प्रयोग हुआ था, थामस ने कहा कि यह गलत और दुर्भावना से प्रेरित है। (भाषा)

रुचिका के निष्कासन के लिए स्कूल दोषी
रुचिका मामले में केंद्र को नोटि
एसपीएस राठौर को अंतरिम जमान