शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 31 जनवरी 2009 (15:39 IST)

पाकिस्तान के उत्तर का इंतजार है-प्रणब

पाकिस्तान के उत्तर का इंतजार है-प्रणब -
भारत ने आज फिर कहा कि मुम्बई आतंकवादी हमले के बारे में पाकिस्तानी जाँच एजेंसियों के नतीजों के बारे में अभी भी उसे औपचारिक रूप से सूचित नहीं किया गया है तथा वह पाकिस्तान की सूचना का इंतजार कर रहा है।

विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी ने एक बयान में कहा है कि जाँच के बारे में पाकिस्तानी अधिकारी अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस बारे में कुछ सफाई भी दी है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी राजदूत शमशुल हसन आदि कुछ अधिकारियों ने मीडिया को बताया था कि जाँच के दौरान पाया गया है कि मुम्बई हमलों की साजिश पाकिस्तान के बाहर रची गई थी।

प्रधानमंत्री गिलानी ने इन टिप्पणियों से स्वयं को अलग करते हुए कहा कि उपयुक्त अधिकारियों को ही इस बारे में विचार व्यक्त करना चाहिए।

मुखर्जी ने अपने बयान में कहा कि भारत स्थित पाक उच्चायुक्त ने गत 29 जनवरी को गृहमंत्री पी. चिदम्बरम से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने जाँच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।