• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

...तो शांति प्रक्रिया को बढ़ावा-राहुल

...तो शांति प्रक्रिया को बढ़ावा-राहुल -
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मंगलवार को असम के लोगों को आश्वस्त किया कि अगर उनकी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आती है तो राज्य में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

राहुल ने एक चुनावी सभा में कहा कि मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने राज्य में शांति प्रक्रिया की शुरुआत की है और अगर वह सत्ता में लौटते हैं तो अगले पाँच साल में इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं को ध्यान में रखकर कई योजनाएँ शुरू की हैं और पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनावों में युवाओं को अवसर प्रदान किए हैं। गोगोई को अनुभवी नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि असम की अगली सरकार में युवाओं और अनुभव का मिश्रण होगा। कांग्रेस महासचिव एक दिन के राज्य के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किए।

गोगोई को मुख्‍यमंत्री बनाएँ : कांग्रेस महासचिव राहुल ने लोगों का आह्वान किया कि वे तरुण गोगोई को लगातार तीसरी बार असम का मुख्यमंत्री बनाएँ ताकि वह पिछले दस वर्ष के दौरान शुरू किए गए शांति और विकास के अच्छे कार्य को आगे भी जारी रखा जा सके।