शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. आजाद की डॉक्टरों से अपील
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 25 सितम्बर 2009 (14:50 IST)

आजाद की डॉक्टरों से अपील

Azad appeals to Doctors | आजाद की डॉक्टरों से अपील
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों से अपील की कि वे समाज की गरीब जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए केवल अधिक धन के लिए संस्थान को छोड़ कर निजी क्षेत्र के अस्पतालों में न जाएँ।

आजाद ने यहाँ एम्स के 54 वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी को देखने के बाद कहा कि एम्स के डॉक्टरों को केवल अधिक वेतन की लालच में एम्स को छोड़ कर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने अधिक वेतन और मानव सेवा का हवाले देते हुए कहा कि डॉक्टरों को इन दोनों में से एक को चुनना होगा। उनका मानना है कि दोनों चीजें एक साथ मिलना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टर अधिक वेतन के लिए एम्स को छोड़कर निजी क्षेत्र के अस्पतालों को जा रहे है। एक स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उनके लिए सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के अस्पताल बराबर हैं लेकिन एम्स के अध्यक्ष होने के नाते वह कह सकते हैं कि डॉक्टरों को जितना संतोष एम्स में चिकित्सा सेवा के दौरान मिलता है, उतना संतोष निजी क्षेत्र के अस्पतालों में सेवा के दौरान नहीं मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि डॉक्टरों को एम्स में में भले ही वेतन निजी क्षेत्र के अस्पतालों के बराबर नहीं मिलता है लेकिन निश्चित रूप से संतोष अधिक मिलता है जो जीवन के लिए बहुत जरूरी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स का और अधिक विस्तार किया जाएगा दिल्ली विकास प्राधिकरण इसके लिए और अधिक भूमि देने को तैयार हो गया है। इसके अलावा एम्स में डॉक्टरों को उपलब्ध हो रही सुविधाओं में भी सुधार लाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।