शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
  6. डीएवीवी ने दी कॉलेजों को चेतावनी
Written By WD
Last Modified: इंदौर। , शनिवार, 30 जून 2012 (12:10 IST)

डीएवीवी ने दी कॉलेजों को चेतावनी

Davv | डीएवीवी ने दी कॉलेजों को चेतावनी
FILE
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने सभी कॉलेजों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे गैर संबद्ध कोर्सों में प्रवेश न दें। शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी करते हुए विश्वविद्यालय से जुड़े सभी सभी नए व पुराने कॉलेजों को सूचना भेजी गई है।

सूचना में कॉलेजों से कहा गया है कि विश्वविद्यालय गैर संबद्ध कोर्सों के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं करेगा। रजिस्ट्रार आरडी मूसलगांवकर के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कॉलेजों से कहा गया है कि वे सिर्फ उन्ही कोर्सों में प्रवेश दें, जिनके लिए उन्हें विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त है।

विश्वविद्यालय से स्वीकृति के बाद ही प्रवेश की कार्रवाई हो। यदि कॉलेज अपनी मर्जी से विद्यार्थियों को प्रवेश देता है तो विवि उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं करेगा। यदि किसी कॉलेज ने ऐसे किसी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तो विश्वविद्यालय उस पर कार्रवाई करते हुए उसे अन्य कोर्सों के लिए मिली संबद्धता को रद्द करने की कार्रवाई भी करेगा।

सत्र की शुरुआत में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने पहली बार ऐसी चेतावनी जारी की है। हर वर्ष कई कॉलेज संबद्धता मिल जाने की उम्मीद में प्रवेश दे देते हैं। बाद में इन्हीं विद्यार्थियों के नाम पर विश्वविद्यालय से संबद्धता जारी करवा ली जाती है। (एजेंसियां)